ग्रामीणों की सतर्कता से दुर्ग जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दुर्ग, 15 मई – जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहेरी चौक में एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा ग्रामीणों की सतर्कता से हुआ है। ग्रामीणों को जब उक्त मकान में अनैतिक गतिविधियों की भनक लगी, तो उन्होंने एकजुट होकर मकान को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया, फिर मकान के अंदर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश पटेल और बलीराम वर्मा के नाम सामने आए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अहेरी स्थित किराए के घर में देह व्यापार जैसे अवैध कार्य में संलिप्त थे। ग्रामीणों की सतर्कता और सूचना से यह आपराधिक गतिविधि समय रहते सामने आ सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की सजगता की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है और आगे भी ऐसे प्रयासों को समर्थन दिया जाएगा।