
अंतरिक्ष दिवस पर विशेष आयोजन
दुर्ग। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय रहा – “आर्यभट्ट से गगनयान : प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाएं”।
विद्वानों की उपस्थिति
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. नीता डेनियल, डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज, डॉ. अल्पा श्रीवास्तव, शैल शर्मा, डॉ. महेश कुमार अलेद, डॉ. सुरेश कुमार ठाकुर, डॉ. अमृतेश शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी यशवंत कुमार देशमुख, प्रयोगशाला तकनीशियन सुनीता कटरे तथा बीएससी अंतिम वर्ष, प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार अग्रवाल ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों की ऐतिहासिक और वर्तमान जानकारी प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने भारत की अंतरिक्ष प्रगति को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताते हुए इसे विकसित भारत 2047 की दृष्टि से अहम बताया। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कैलाश शर्मा ने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा और शुभाशु शुक्ला के योगदान पर प्रकाश डाला।
छात्र-छात्राओं की सहभागिता
कार्यक्रम का संचालन छात्रा मसीरा ने किया। इस अवसर पर पंकज, राहुल, रंजीत, मसीरा, शीतल, स्नेहा, पायल, वासु, राम सहित कई छात्र-छात्राओं ने भाषण और कविताओं के माध्यम से अपने विचार रखे।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अजय मनहर ने उपस्थित सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।