
दुर्ग, 29 जुलाई 2025
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक/आमाविद्यालय/स्वाध्यायी पाठ्यक्रमों में बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्राप्त छात्रों हेतु पंजीयन प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। यह पंजीयन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
पंजीयन प्रक्रिया से संबंधित प्रमुख तिथियाँ निम्नानुसार हैं:
क्र. विवरण निर्धारित तिथि
1 पंजीयन हेतु पोर्टल खोले जाने की तिथि (नियमित, स्वाध्यायी, आमाविद्यालयी हेतु) 30 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक
2 पंजीयन फॉर्म भरने एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक
3 महाविद्यालयों द्वारा GE/DSE/SEC/VAC विषयों का निर्धारण एवं पोर्टल में ऑनलाइन फीडिंग की तिथि 01 सितंबर 2025 से 25 सितंबर 2025 तक
4 महाविद्यालयों द्वारा विषयों की सूची विश्वविद्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक
महत्वपूर्ण निर्देश:
पंजीयन शुल्क ₹150/- (छात्रों के लिए ₹50/-) केवल ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
सभी विद्यार्थियों के लिए ABC ID बनवाना अनिवार्य है, जिसके बिना पंजीयन फॉर्म मान्य नहीं होगा। यह ID www.abc.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
पंजीयन के बाद GE/VAC/SEC विषयों का निर्धारण संबंधित महाविद्यालयों में जाकर किया जाना आवश्यक है।
विषय चयन उपरांत महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय पोर्टल में सूचना फीड की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित छात्र-छात्राओं से समय-सीमा का पालन कर पंजीयन कार्य समय पर पूर्ण करने की अपील की है, जिससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
