स्कूल में मासूम पर अमानवीय बर्ताव, बच्ची के मुंह पर चिपकाया गया टेप

दुर्ग 1 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। यहां नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने स्कूल प्रिंसिपल को ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘राधे-राधे’ कह दिया। घटना के सामने आते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और पुलिस ने महिला प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है
यह मामला नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। आरोपी प्रिंसिपल का नाम ईला ईवन कोल्विन है, जिसने बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाने के साथ-साथ उसकी कलाई पर डंडे से मारपीट भी की।
बच्ची के रोने पर हुआ खुलासा
बुधवार को जब बच्ची स्कूल से घर लौटी तो वह लगातार रो रही थी। पिता प्रवीण यादव ने जब उससे कारण पूछा, तो बच्ची ने बताया कि उसने “राधे-राधे” कहा था, जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई की और मुंह पर टेप चिपका दिया। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी परिजनों ने देखे।
स्कूल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला
जब परिजनों ने स्कूल में फोन कर घटना की शिकायत की, तो प्रबंधन ने उल्टा बच्ची की पढ़ाई पर सवाल उठाकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की। इससे नाराज परिजनों ने नंदिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने की कार्रवाई, प्रिंसिपल गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया। बच्ची के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।