‘मोर मकान–मोर आस’ और ‘मोर चिन्हारी’ योजना के तहत हितग्राहियों को मिलेगा अपना घर, निगम सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रक्रिया शुरू

नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित मकानों का आबंटन आज दोपहर 12 बजे लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। यह प्रक्रिया निगम सभागार में संपन्न होगी, जिसमें ‘मोर मकान–मोर आस’ और ‘मोर मकान–मोर चिन्हारी’ घटक के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को उनके सपनों का घर मिलने जा रहा है।
भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र में निर्मित आवासों का आज लॉटरी पद्धति से आबंटन किया जाएगा। यह कार्यक्रम निगम सभागार में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

लॉटरी प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के आवेदकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल के आवास आवंटित किए जाएंगे, जबकि वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग हितग्राहियों के लिए भूतल के मकान सुरक्षित रखे गए हैं।
निगम प्रशासन ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे आवास विभाग द्वारा जमा राशि की पावती रसीद और आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यक्रम में शामिल हों। इस आयोजन से प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनों घटकों—‘मोर मकान–मोर आस’ एवं ‘मोर मकान–मोर चिन्हारी’—के अंतर्गत सैकड़ों परिवारों का अपने घर का सपना साकार होगा।