प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा बिजली, रेलवे, सड़क, गैस पाइपलाइन, शिक्षा और आवास जैसे बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यों को समर्पित होगा। प्रधानमंत्री दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहीं से इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
बिजली उत्पादन और आपूर्ति में होगा बड़ा सुधार
प्रधानमंत्री बिलासपुर जिले में एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1×800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CSPGCL) की 15,800 करोड़ रुपये की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2×660 मेगावाट) का कार्य भी शुरू किया जाएगा। साथ ही 560 करोड़ रुपये लागत की पावर ग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित होंगी।
रेलवे परियोजनाओं से बेहतर होगी कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनकी कुल लंबाई 108 किलोमीटर है। वहीं 2,690 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। इसके अलावा, मंदिर हसौद से अभनपुर-रायपुर रेलखंड में मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और पूरे छत्तीसगढ़ रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सड़क नेटवर्क को मिलेगा विस्तार
सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री एनएच-930 (झलमला-शेरपार) और एनएच-43 (अंबिकापुर-पत्थलगांव) खंड को दो लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही एनएच-130डी (कोंडागांव-नारायणपुर) खंड की आधारशिला रखेंगे। इन सड़कों से विशेष रूप से आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
स्वच्छ ऊर्जा और गैस वितरण
प्रधानमंत्री सरगुजा संभाग में बीपीसीएल की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर एमडीपीई पाइपलाइन शामिल होगी। इसके अलावा, 2,210 करोड़ रुपये लागत की विशाखापत्तनम-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की भी आधारशिला रखी जाएगी।
शिक्षा और आवास योजनाओं का भी लोकार्पण
राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम-श्री स्कूल और रायपुर स्थित विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का लोकार्पण होगा। इसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता और मॉनिटरिंग बेहतर होगी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 3 लाख से अधिक लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा और कई लाभार्थियों को स्वयं प्रधानमंत्री चाबियां भी सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे रोजगार, बुनियादी सुविधाएं और कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार आएगा।*..