प्रेस रिपोर्ट: मंगेतर की हत्या कर जंगल में दफनाया गया शव – सरगुजा से सनसनीखेज वारदात
सरगुजा, छत्तीसगढ़।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना ग्राम घोघरा की है, जहां 26 अप्रैल को अमृत लकड़ा की हत्या की गई और उसके शव को जंगल में दफना दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक अमृत लकड़ा, ग्राम जजगा (सीतापुर थाना क्षेत्र) का निवासी था और उसका विवाह पुष्पा केरकेट्टा (ग्राम घोघरा) से तय हुआ था। घटना वाले दिन पुष्पा ने अमृत को मिलने के बहाने बुलाया और अपने प्रेमी गगन टोप्पो उर्फ बबलू के साथ मिलकर उस पर टंगिया से हमला कर दिया। हमले में अमृत की मौत हो गई, जिसके बाद शव को बेन्दोकोना जंगल में दफना दिया गया।
अमृत के परिजनों ने 28 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को पुष्पा और गगन पर संदेह हुआ, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए शव की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जंगल से अमृत का शव बरामद किया।
पूर्व नियोजित हत्या और आत्महत्या की कोशिश
जानकारी यह भी सामने आई है कि प्रेमी जोड़े ने एक महीने पहले ही हत्या की योजना बनाई थी। घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से दोनों ने आत्महत्या का फैसला किया और रस्सी खरीद कर योजना को अंजाम देने निकल पड़े। लेकिन समय रहते गांव के सचिव ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।