
जामुल, 12/12/2025 –
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को भविष्य के रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से, अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (ASDC), जामुल ने इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “AI फाउंडेशन” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा आई.क्यू.ऐ.सी. प्रभारी डॉ. डी. के. सोनी और ए.एस.डी.सी. के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सौरभ सिन्हा और रौशन सिंह (ट्रेनर) के संयुक्त प्रयासों से किया गया।
AI टूल्स और लाइव डेमो
सेमिनार के मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक रौशन सिंह ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया से रूबरू कराया। उन्होंने छात्रों को वर्तमान दौर के सबसे प्रभावशाली AI टूल्स जैसे ChatGPT, Gemini, Gamma, Perplexity, Claude और NotebookLM का परिचय दिया। रौशन सिंह ने लाइव डेमो के जरिए दिखाया कि कैसे ये टूल्स पढ़ाई, रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क को आसान और प्रभावी बना सकते हैं।
‘प्रॉम्प्ट’ है असली चाबी
सेमिनार का मुख्य आकर्षण ‘प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग’ का सत्र रहा। रौशन सिंह ने छात्रों को समझाया कि AI से सही उत्तर पाने के लिए सही सवाल पूछना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “AI एक शक्तिशाली इंजन है, लेकिन प्रॉम्प्ट उसका स्टीयरिंग व्हील है।” उन्होंने छात्रों को प्रभावी प्रॉम्प्ट लिखने की तकनीकें सिखाईं ताकि वे इन टूल्स का अधिकतम लाभ उठा सकें।
छात्रों में दिखा उत्साह
डॉ. डी. के. सोनी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे तकनीकी सत्र छात्रों के मानसिक और कौशल विकास के लिए समय की मांग हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सौरभ सिन्हा ने बताया कि अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम के मार्गदर्शन में हुआ तथा ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ अजय मनहर , डॉ अमृतेष
शुक्ला तथा डॉ संतोष अग्रवाल इसमें उपस्थित रहे।

