प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने बेवफा बॉयफ्रेंड को दे दी खौफनाक सजा : एक दिन पहले लॉज में हुए हत्या पर अपडेट

Spread the love

रायपुर 30 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर के एक लाॅज में हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि 16 साल की इस लड़की का रायपुर में इंजीनियरिंग के छात्र से अफेयर चल रहा था। प्रेग्नेंट होने के बाद लड़की ने जब अपने बाॅयफ्रेंड से शादी की बात कही, तो उसने लड़की को ही जान से मारने की धमकी दे दी। प्रेमी की बेवफाई से परेशान लड़की ने लाॅज के कमरें में ही सो रहे बाॅयफ्रेंड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर बिलासपुर लौट गयी।

सात जन्मों के साथ का वादा और फिर मोहब्ब्त में बेवफाई के बाद दर्दनाक हत्या का ये मामला गंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र के एवॉन लॉज में एक दिन पहले 29 सितंबर को एक युवक की लहूलुहान लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने जब इस हत्याकांड की तफ्तीश शुरू की तो मृतक की पहचान 20 साल के मोहम्मद सद्दाम के रूप में की, जो कि बिहार का रहने वाला था। रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।







पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि 27 सितंबर को मोहम्मद सद्दाम अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड ​​​के साथ एवॉन लॉज पहुंचा था। इसके बाद 27 सितंबर को वह नाबालिग के साथ लॉज से बाहर निकलते हुए दिखा, लेकिन 28 सितंबर को वह नहीं निकला।  28 सितंबर को सिर्फ नाबालिग लॉज से बाहर आती दिखी। इसके बाद 29 सितंबर को लाॅज के कमरें से निकलते हुए न लड़का और न लड़की कोई नजर नहीं आए। इसके बाद लॉज के स्टाफ ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुला नहीं। इसके बाद गंज थाने में इसकी सूचना दी गई।
गौवंश को लेकर राजनीति गरमायी, कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में लगाये गंभीर आरोप, कहा, 2500 गायों की हुई मौत, 5 लाख गौवंश हुए गायब

पुलिस की टीम ने शाम के वक्त मौके पर पहुंचकर दूसरी चाबी से रूम खुलवाया, अंदर का मंजर काफी खौफनाक था। कमरें के बेड पर खून से सनी सद्दाम की लाश पड़ी थी। मृतक के गर्दन-पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से गोदने के निशान पाये गये। हत्या के इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर मृतक के साथ कमरें में रूकी लड़की के संबंध में पतासाजी कर ही रही थी, इसी बीच बिलासपुर पुलिस ने इस हत्याकांड में अहम सुराग रायपुर पुलिस को दिये।
बिलासपुर घर लौटकर नाबालिग ने अपनी मां को दी हत्या की जानकारी
रायपुर के लाॅज में अपने बाॅयफ्रेंड की हत्या के बाद नाबालिग ने लॉज का रूम बाहर से बंद कर दिया था। रेलवे ट्रैक पर चाबी फेंककर वह ट्रेन से बिलासपुर लौअ आई थी। इसके बाद उसने अपने घर कोनी पहुंचकर अपनी मां को हत्या की जानकारी दी। इसके परिजन नाबालिग को लेकर कोनी थाना पहुंचे। जहां उसने इस वारदात की पूरी जानकारी पुलिस को बतायी। जिसके बाद कोनी पुलिस ने रायपुर पुलिस को हत्याकांड को अंजाम देने वाली नाबालिग लड़की के संबंध में अवगत कराकर हिरासत में लिया गया।
प्रेग्नेंट कर शादी से इंकार करने पर उतारा मौत के घाट
पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है। सद्दाम ने उससे शादी का झांसा देकर उसे गर्भवती कर दिया। इसके बाद जब उसने शादी को लेकर प्रेमी से कहा। लेकिन सद्दाम ने उससे शादी करने से इंकार कर उलटे उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। लाॅज में इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद झगड़ा शांत होते ही रात में दोनों सो गए। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 3 बजे उठी। और प्रेमी की धमकियों से डरकर उसने सद्दाम पर चाकू से कई बार वार किए।
जीएसटी रिफॉर्म्स से आर्थिक क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक बदलाव, मुख्यमंत्री जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम में हुए शामिल

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद वह लाॅज के कमरें को बाहर से बंद कर वापस बिलासपुर भाग गई। सद्दाम का मोबाइल फोन भी वह अपने साथ ले गई थी। इस खुलासे के बाद बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को रायपुर पुलिस को सौंप दिया है। रायपुर पुलिस नाबालिग से वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही क्या नाबालिग लड़की लॉज में आईडी दिखाकर रुकी थी या फिर ऐसे ही कमरा दे दिया गया था? इसका भी पुलिस पता लगा रही है।











Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?