नगपुरा में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की विस्तृत रूट व पार्किंग एडवाइजरी

Spread the love

दुर्ग-भिलाई |
इंटरनेशनल कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह भव्य धार्मिक आयोजन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दुर्ग जिले में आयोजित होगा। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यातायात को सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष रूट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था और डायवर्जन प्लान तैयार किया है।

रायपुर, भिलाई व चरोदा से आने वालों के लिए मार्ग
रायपुर, चरोदा एवं भिलाई-चिखली की ओर से आने वाले वाहन कुम्हारी से गुरुद्वारा चौक, आरोग्यम हॉस्पिटल के नीचे बायपास मार्ग होते हुए धमधा रोड, चिखली चौक, बाजार चौक नगपुरा पहुंचेंगे। यहां से बिजली सब स्टेशन के आगे निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा कर श्रद्धालु पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।
बेमेतरा और धमधा की ओर से आने वाले वाहन भी चिखली चौक होते हुए बाजार चौक नगपुरा पहुंचकर निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

दुर्ग शहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग
दुर्ग शहर से आने वाले वाहन गंजपारा तिराहा, नयापारा, कोटनी होते हुए बाजार चौक नगपुरा पहुंचेंगे। यहां बिजली सब स्टेशन के आगे पार्किंग निर्धारित की गई है, जहां से श्रद्धालु पैदल कथा स्थल तक पहुंचेंगे।
राजनांदगांव, घुमका और पटेवा की ओर से आने वाले वाहन बोरई पहुंचेंगे, जहां डीके फर्नीचर के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

खैरागढ़, जालबांधा और बालोद मार्ग
खैरागढ़ एवं जालबांधा की ओर से आने वाले वाहन नगपुरा चौक से पहले दाहिनी ओर निर्धारित पार्किंग में रुकेंगे। वहीं बालोद एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन महमरा मोड़, रसमड़ा रेलवे अंडरब्रिज, गनियारी होते हुए नगपुरा चौकी के पीछे बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

VVIP एवं भारी वाहनों के लिए विशेष निर्देश
सभी VVIP वाहन बायपास मार्ग से पिपरछेड़ी होते हुए नगपुरा चौकी के बाद बाईं ओर कटिंग से कथा स्थल के पीछे निर्धारित पार्किंग में जाएंगे। शिव महापुराण कथा के दौरान पूरे क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों के लिए गनियारी–बोरई–शनि मंदिर नगपुरा–शिवनाथ नदी के पहले कोटनी–चिखली चौक (धमधा) मार्ग से डायवर्जन किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जारी रूट चार्ट का पालन करें, निर्धारित पार्किंग का उपयोग करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग कर आयोजन को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?