
अर्जुंदा, जिला बालोद।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुंदा में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 6 सितंबर 2025 को महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 11 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला, रचनात्मकता तथा सामाजिक सरोकारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में प्रथम स्थान पर बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र तेज प्रकाश रहे। द्वितीय स्थान पर बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पायल खरे और तृतीय स्थान पर बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र घनश्याम रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. कुसुम देवांगन एवं डॉ. आयशा हाशमी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को रचनात्मकता, कला और अभिव्यक्ति के महत्व से अवगत कराया।
डॉ. कुसुम देवांगन ने कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करती हैं। कला के माध्यम से समाज और संस्कृति का सशक्त संदेश प्रसारित किया जा सकता है।”
वहीं, डॉ. आयशा हाशमी ने अपने संबोधन में कहा कि “युवा वर्ग ही किसी भी राज्य और देश की असली ताकत है। ऐसे अवसर उन्हें अपने विचारों और दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का मंच देते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।”

प्रतियोगिता का वातावरण उत्साहपूर्ण और सृजनात्मक रहा। अंत में निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।