पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: हेरोईन तस्करी के गिरोह की एक और महिला सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को और तेज करते हुए हेरोईन (चिट्टा) तस्करी के एक बड़े गिरोह की एक और महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और लगभग 1 करोड़ 58 लाख रुपये कीमत की हेरोईन जप्त की गई है।

नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के अंतर्राज्यीय और स्थानीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इस दिशा में पुलिस ने वीडियो और लोकेशन शेयरिंग जैसे आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

प्रकरण का विवरण
थाना कबीर नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 183/25 के तहत धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट और 111 बी.एन.एस. के अंतर्गत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस प्रकरण में पहले 2 महिलाओं सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन, एक दोपहिया वाहन और 5 मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपये) जप्त किए गए थे।

नई गिरफ्तारी और जप्त सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने हेरोईन तस्करी के नेटवर्क में शामिल एक और महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया। हरप्रीत कौर फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराए पर रहती थी और उसके साथ मिलकर हेरोईन की बिक्री करती थी। वह न केवल स्वयं हेरोईन बेचती थी, बल्कि विजय मोटवानी को भी बिक्री के लिए सप्लाई करती थी और पैसे का लेन-देन भी संभालती थी।
उसके कब्जे से पुलिस ने 9.5 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), एक बर्गमेन दोपहिया वाहन (क्रमांक CG 04 PN 2942) और एक मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये) जप्त किया।

गिरफ्तार महिला आरोपी का विवरण
नाम: हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी
पति: अमरीक सिंह
उम्र: 23 वर्ष
पता: एलआईजी-251, 252, वीर सावरकर नगर, हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर

आगे की कार्रवाई
पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश में जुटी है। रायपुर पुलिस ने अब तक अलग-अलग मामलों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1 करोड़ 58 लाख रुपये कीमत की हेरोईन जप्त की है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त और प्रभावी नीति को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?