
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने फरार आरोपी अमित बघेल की तलाश में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उसके परिचितों और सहयोगियों के घरों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि बघेल लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार है।

परिचितों के घर छापा
पुलिस ने रायपुर स्थित शिवेंद्र वर्मा और अजय यादव के घर छापा मारा है। दोनों को अमित बघेल का करीबी माना जाता है। पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह है कि बघेल इन्हीं के संपर्क में है या किसी के घर में छिपा हुआ है।

पुलिस की तलाश तेज
पुलिस ने बघेल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी टीम भी लगा दी है। बीते कुछ दिनों से पुलिस को कई बार उसके मूवमेंट की जानकारी मिली, लेकिन हर बार वह लुक-छिपकर फरार हो गया। अब पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमित बघेल के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जिलों की टीमों को अलर्ट किया गया है। अधिकारी ने कहा, बघेल जहां भी छिपा होगा, जल्द ही पकड़ा जाएगा।

