40 किलो गांजा सहित आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली बाड़ी सफलता

Spread the love

दुर्ग। चौकी अंजोरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। घूम घूम कर गांजा बेच रहे एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 किलो गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एसीसीयु प्रभारी अजय सिंह भी मौजूद थे। अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गांजा रखकर लोगों को बेच रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी का पकड़ा। उसके किराए के घर से अंजोरा चौकी पुलिस एवं एसीसीयु की टीम ने आरोपी के पास से लगभग 40 किलो गांजा जब्त किया है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी गोपी कुमार तीन माह पूर्व ही पंजाब से आकर महमरा स्थित आउटर कॉलोनी के एक घर में रह रहा था। यह मकान कृष्णा देवी का है और उसकी बेटी सुमित्रा देवी भी साथ में रहती थी। जब पुलिस पहुंची तब कृष्णा देवी एवं सुमित्रा देवी फरार हो गए थे। आरोपी ने घर के ऊपरी हिस्से में गोदाम बनाकर गांजा रखा हुआ था।इस कार्रवाई में अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव, प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, आरक्षक टोमन देशमुख, बृजमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक लता सुमन साहू की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?