
दुर्ग। जिले के ग्राम घोरारी में एक बार फिर अवैध शराब निर्माण पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को बंधिया तालाब में छिपाकर रखे गए 50 कट्टा महुआ लाहन (लगभग 5 क्विंटल) और 30 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने तालाब में उतरकर देशी जुगाड़ से छिपाकर रखे गए महुआ लाहन को बाहर निकाला। वहीं, मौके से दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। इन आरोपियों ने भागते वक्त तीन जरीकेनों में भरी लगभग 30 लीटर शराब तालाब में फेंक दी।
गौरतलब है कि घोरारी गांव लंबे समय से अवैध महुआ शराब निर्माण के लिए बदनाम रहा है। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त आय के साधन के रूप में गांव के कुछ लोग बीते 30 वर्षों से इस अवैध कार्य में संलिप्त हैं।
पुलिस ने मामले में फरार आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मौके पर स्थापित शराब निर्माण की भट्टियों को भी नष्ट कर दिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।