पुलिस का Biker Gang पर शिकंजा, 128 बाइक और 6 कार ज़ब्त

Spread the love

रायपुर, 16 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट और तेज रफ्तार से उपद्रव मचाने आए बाइकर गैंग पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 128 बाइक और 6 कारों को जप्त किया और चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।

सोशल मीडिया से मिली चुनौती
बाइकर गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप—के जरिए युवाओं को स्टंट करने के लिए नवा रायपुर बुला रहा था। इससे पहले भी 14 अगस्त को पुलिस ने नौ बाइकरों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने स्टंट के वीडियो-फोटो पोस्ट कर माहौल बनाने की कोशिश की थी। लेकिन कड़े कदमों के बावजूद स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्या में बाइकर नवा रायपुर पहुँच गए।

पुलिस की योजनाबद्ध कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला तथा श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई की विस्तृत योजना बनाई गई। इस अभियान का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह ने किया।


करीब 40 सदस्यीय पुलिस बल, जिसमें निरीक्षक, यातायात बल, क्रेन-पेट्रोलिंग टीम और थाना-प्रभारी शामिल थे, ने सिविल ड्रेस में घेराबंदी कर उपद्रवी चालकों को पकड़ लिया।

स्टंटबाजी में घायल युवक की मदद
कार्रवाई के दौरान एक युवक स्टंट करते हुए बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सड़क किनारे से उठाया, एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुँचाया। जांच में सामने आया कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है।

स्टंट से बढ़ रहा खतरा
पुलिस ने बताया कि नवा रायपुर में अक्सर बाइकर गैंग समूह बनाकर स्टंटबाजी करते हैं और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इन वीडियो और रील्स को देखकर प्रभावित युवा भी स्टंट की नकल करते हैं। कई बार तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाएँ होती हैं, जिनमें गंभीर चोटें और मौतें भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद युवा वर्ग लगातार इस तरह के खतरनाक कारनामों में शामिल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?