ओडिया बस्ती में पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक: नशे के ठिकानों पर तड़के ताबड़तोड़ छापेमारी, हर घर की हुई तलाशी आधार-राशन कार्ड की जांच, 70 जवानों की टीम ने 120 घरों में की चेकिंग

Spread the love

दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बुधवार तड़के कुम्हारी की रूप नगर ओडिया बस्ती में पुलिस ने “सर्जिकल स्ट्राइक” की तरह सर्च ऑपरेशन चलाया। नशे और अपराधों में बार-बार नाम आने वाली इस बस्ती को पुलिस ने चारों ओर से घेरकर एक-एक घर की तलाशी ली।

सुबह करीब 4 बजे शुरू हुए इस अभियान में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर 70 सदस्यीय पुलिस टीम शामिल रही। आसपास के थानों — कुम्हारी, भिलाई-3 और खुर्सीपार थाना — के पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन के जवान और महिला रक्षा टीम तैनात रहे।

🔍 बस्ती के 120 घरों की जांच, दस्तावेजों की तस्दीक

टीम ने ओडिया बस्ती के सभी 120 घरों में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने सभी निवासियों के आधार कार्ड और राशन कार्ड की जांच की।
अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भारी पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और कार्रवाई को लेकर चर्चा करते रहे।

🌿 गांजा बिक्री के नाम से बदनाम है बस्ती

जानकारी के अनुसार, रूप नगर ओडिया बस्ती लंबे समय से गांजा और ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री के लिए बदनाम है। पुलिस को लगातार यहां से नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

हालांकि, तलाशी के दौरान कोई मादक पदार्थ या अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई, लेकिन इस अभियान ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों में खौफ जरूर पैदा कर दिया है।

👮‍♂️ पुराने अपराधियों की तलाश में की गई कार्रवाई

कुम्हारी थाना प्रभारी योगेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बस्ती में कुछ पुराने अपराधी और संदिग्ध तत्व रहते हैं। इनमें से एक आरोपी तड़ीपार है, जबकि दो अन्य संदिग्ध भी अक्सर इस क्षेत्र में देखे जाते हैं।
आज की कार्रवाई के दौरान ये तीनों घर पर नहीं मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि बस्ती में पहले भी गांजा तस्कर और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

🚨 तीन थाना क्षेत्र की पुलिस रही तैनात

इस कार्रवाई में तीनों थानों के टीआई, सीएसपी सहित महिला रक्षा टीम, पुलिस लाइन और अन्य बल के जवान शामिल थे।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा — “गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोइन और नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल व्यक्तियों पर हमारी पैनी नजर है। ऐसे क्षेत्रों में सर्च अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?