
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के 10 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्था वेदांता लिमिटेड, बालको में हुआ है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशन में तथा प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ. के. पद्मावती के नेतृत्व में यह उपलब्धि प्राप्त हुई। वेदांता लिमिटेड, बालको के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) के पदों पर प्रत्यक्ष चयन हेतु आवेदन मंगाए गए थे जिसमें से रसायनशास्त्र विषय के 7 तथा भौतिकशास्त्र विषय के 3 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में — भीखमचंद, चंद्रशेखर, गजेंद्र, प्रिया साहू, रूपेश, धावेन्द्र कुमार टंडन, शालिनी उपाध्याय, संध्या सोनी, राधिका शुक्ला एवं अधिता बनर्जी शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है। इस आयोजन में भौतिकशास्त्र एवं रसायनशास्त्र के प्राध्यापकों सहित प्लेसमेंट सेल के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।