निजी क्षेत्रों में 103 पदों पर भर्ती हेतु 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
दुर्ग, 19 अप्रैल 2025 — जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग द्वारा 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप जिला रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी।
महिमा मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, उज्जैन तथा रिलायंस निपोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा कुल 103 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वॉर्ड बॉय, आईसीयू इंचार्ज, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, ऑटो टेक्नीशियन, एम्बुलेंस ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड तथा मेडिकल स्टोर से संबंधित कुल 88 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
इन पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस, बीफार्मा, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा इन फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, ऑटो टेक्नीशियन, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹9500 से ₹55000 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त रिलायंस निपोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा महिला अभ्यर्थियों के लिए ‘लाइफ प्लानिंग एडवाइजर’ पद हेतु 15 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए केवल अविवाहित या विधवा स्नातक महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।
आवेदक का दुर्ग जिले का निवासी होना एवं स्वयं का वाहन होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग