
दंतेवाड़ा, 1 जुलाई 2025।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के तत्वावधान में दिनांक 09 जुलाई 2025 (बुधवार) को लाइब्रेरी कॉलेज परिसर, कारली, दंतेवाड़ा में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
उपलब्ध रिक्तियां:
क्र. पद का नाम / संख्या योग्यता आयु वेतनमान (₹) कार्यक्षेत्र कंपनी का नाम
- फील्ड ऑफिसर – 50 स्नातक 18-35 वर्ष ₹15,000 – ₹20,000 रायपुर एवं बस्तर संभाग एक्सीस डेवेलपर्स
- ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर – 30 स्नातक 18-35 वर्ष ₹18,000 – ₹25,000 रायपुर ब्रांच रिलेशनशिप कंपनी
यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है।
