प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन – निजी क्षेत्र में रोजगार के 103 अवसर
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को एक विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 11:00 बजे से मालवीय नगर चौक, दुर्ग स्थित , रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा डॉक्टर, स्टाफ नर्स (महिला/पुरुष), वार्ड बॉय, पैरामेडिकल स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, हॉस्पिटल मैनेजर, ड्राइवर, फार्मासिस्ट तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए लाइफ प्लानिंग ऑफिसर जैसे कुल 103 पदों के लिए सीधी भर्ती साक्षात्कार लिए जाएंगे।
यह कैम्प उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्होंने सुशासन तिहार पोर्टल के माध्यम से रोजगार/बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
जिला रोजगार अधिकारी, दुर्ग
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग
