धमतरी :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 15 अप्रैल दिन मंगलवार को किया जाएगा. सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में धमतरी और चारामा-कांकेर की निजी संस्थाएं 850 पदों पर भर्तियां करेंगी. इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 8 से 20 हजार रूपये मासिक वेतन मिलेंगे.
किन पदों के लिए निकली वैकेंसी : प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गनमेन, मैन पावर सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी. प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए पांचवीं पास से लेकर गेजुएट प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे.
दो कंपनियों ले रही हैं भर्ती :जिला रोजगार अधिकारी पुष्पा चौधरी ने बताया कि धमतरी के निजी संस्थान सीजी सिक्योरिटी गोकुलपुर, रूद्री रोड, धमतरी द्वारा 800 पदों और सेव माईक्रोफाइनेंस प्रायवेट लिमिटेड, बस स्टैण्ड के पास, चारामा-कांकेर द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी.