
बेमेतरा।
बेमेतरा जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 23 दिसंबर को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित कक्ष क्रमांक 64 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
प्लेसमेंट कैंप में एसआर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, धमधा रोड, चिखली (दुर्ग) द्वारा मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 66 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
प्रमुख रूप से नर्सिंग स्टाफ (थिएटर) के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए बीएससी नर्सिंग योग्यता निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन के 3 पद, डायलिसिस तकनीशियन के 4 पद, फार्मासिस्ट के 4 पद, लाइब्रेरियन के 4 पद, मेडिकल ऑफिसर के 5 पद, फिजियोथैरेपिस्ट का 1 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, लेक्चरर के 4 पद, आईटी प्रभारी का 1 पद, गार्ड के 4 पद, अकाउंटेंट का 1 पद, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) के 2 पद तथा नर्सिंग अधीक्षक का 1 पद शामिल है।
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होने की अपील की गई है। यह कैंप जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर अवसर साबित
