परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं माता-पिता, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Spread the love

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी साझा की है। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी। तस्वीर और वीडियो में एक केक दिखाई दे रहा है, जिस पर “1+1=3” लिखा है और छोटे-छोटे कदमों की आकृतियां बनी हैं। पोस्ट में दोनों हाथों में हाथ डाले खूबसूरत बगीचे में टहलते भी नजर आए।

पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा – “हमारा छोटा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर है, अपार आशीर्वाद मिला है।”

जैसे ही यह खुशखबरी सामने आई, बॉलीवुड और राजनीतिक जगत से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, अनन्या पांडे समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।

गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी। तब से दोनों अक्सर अपनी जोड़ी और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?