
खैरागढ़, 16 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने खैरागढ़ जिले के गंडई क्षेत्र में एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए 2 किलो आईईडी (Improvised Explosive Device) बरामद किया। यह विस्फोटक एक स्पीकर के भीतर छिपाकर पार्सल के रूप में भेजा गया था। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 60 जिलेटिन रॉड व 2 डिटोनेटर भी जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार, पार्सल को गिफ्ट पैक की तरह तैयार किया गया था। उस पर इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो और नकली पता लगाया गया था, जिससे प्रारंभिक जांच में यह सामान्य पैकेट प्रतीत हो रहा था। तकनीकी जांच में सामने आया कि जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता, करंट डिटोनेटर तक पहुंचकर विस्फोट हो जाता। इस विस्फोट में स्पीकर का बाहरी ढांचा घातक छर्रों में बदलने वाला था।
हत्या की साजिश का पर्दाफाश
जांच में पता चला कि यह साजिश अफसार खान नामक व्यक्ति की हत्या के लिए रची गई थी। साथ ही, दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से अवैध रूप से लाए गए विस्फोटकों की आपूर्ति नेटवर्क का भी खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी विनय वर्मा ने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर यह आईईडी तैयार किया था। आरोपियों के बीच जिम्मेदारियां बांटी गई थीं—
परमेंश्वर वर्मा: विस्फोटक खरीद के लिए ₹6,000 नकद दिया।
विनय वर्मा: आईईडी तैयार कर पार्सल डिलीवर किया।
गोपाल वर्मा: डिलीवरी में सहयोग किया।
खिलेश वर्मा: फर्जी लोगो और पता तैयार किया।
घासीराम वर्मा: जिलेटिन आपूर्ति की व्यवस्था की।
गोपाल सतनामी और दिलीप धिमर: अवैध विस्फोटकों के सप्लायर थे।
पुलिस की बड़ी सफलता
गंडई थाना में एफआईआर क्रमांक 277/2025 दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत न केवल एक नियोजित हत्या की साजिश को नाकाम किया, बल्कि अवैध विस्फोटक सप्लाई चेन का भी भंडाफोड़ किया है। यह सफलता प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।