पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा स्ववित्तीय मद में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी
बिलासपुर। पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में स्ववित्तीय मद के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी, जिनमें अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, गणित, जन्तु विज्ञान, पुस्तकालय विज्ञान, प्रबंधन, भौतिकी, नृविज्ञान, रसायन, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, समाजकार्य, समाजशास्त्र, हिंदी आदि विषय सम्मिलित हैं। कुल 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण प्रदान किया गया है।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी दिनांक 25 अप्रैल 2025 को सायं 5:30 बजे तक विश्वविद्यालय के कुलसचिव, पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के रूप में UGCके मापदंडों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें