भारत के कई शहरों में पाकिस्तान ने किया अटैक, जवाब में भारतीय सेना ….

Spread the love

नयी दिल्ली 8 मई 2025। भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है। गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। जानकारी के मुताबिक हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के 9 शहरों में भारत ने ड्रोन हमले किए। पाकिस्तानी सेना कम से कम 25 ड्रोन गिराने में कामयाब रही।

शरीफ ने माना कि एक ड्रोन नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहा। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हुए और मियानों में एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर अटैक की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पठानकोट, भुज, अमृतसर से जम्मू में अटैक की कोशिश की गयी, लेकिन भारत के सुदर्शन 400 ने पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान द्वारा राजस्थान में 3 जगह नहीं 4 जगहों पर हमले की कोशिश हुई है। इसमें नाल बीकानेर, उत्तरलाई बाड़मेर, फलोदी जोधपुर और जैसलमेर शामिल हैं। भारत के हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम तबाह हो गया है। भारत के इस हमले के बाद से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाक सेना ने इस बात का दावा किया है। अमेरिका ने अभी सभी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें सभी से पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब छोड़ने को कहा है। अमेरिका ने कहा या तो वो लाहौर छोड़ दें या फिर किसी सुरक्षित जगह चले जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?