वायरल बुखार का प्रकोप, मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी , रहे सावधान

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। मौसम में बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।

डॉ. अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉ. अंबेडकर अस्पताल में जहां सामान्य दिनों में लगभग 300 मरीज आते थे, वहीं बीते सप्ताह यह संख्या बढ़कर 400 से 500 तक पहुंच गई। इसी तरह, जिला अस्पताल में भी औसतन 100 से 150 मरीजों की बजाय अब 200 से अधिक मरीज वायरल से संबंधित लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं।

चिकित्सकों का कहना है कि मामूली लापरवाही इस बीमारी को खतरनाक रूप दे सकती है। शुरुआती लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है। लापरवाही करने पर डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ सकता है।

बचाव के उपाय
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे साफ पानी को उबालकर पिएं, बार-बार हाथ धोएं, भीगने से बचें और संतुलित आहार लें। इसके अलावा बासी या खुले में रखे भोजन का सेवन न करने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

कब करें डॉक्टर से संपर्क
यदि लगातार तेज बुखार, शरीर या आंखों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा पर लाल दाने, उल्टी या दस्त जैसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?