
दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज साइंस कॉलेज परिसर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने नवप्रवेशित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मैरिली रॉय, इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई ने अपने उद्बोधन की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, आप” से की। उन्होंने स्वयंसेवकों को अपने अनुभव साझा करते हुए सेवा और समाज के प्रति समर्पण का संदेश दिया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग प्रो. जनेंद्र दीवान ने अपने वक्तव्य में बताया कि वे स्वयं भी एक स्वयंसेवक के रूप में NSS से जुड़े और आज तक लगातार नई-नई गतिविधियों के माध्यम से सीखते और समाजसेवा करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान एवं तरुण कुमार साहू ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को उनके पदीय दायित्वों से भी परिचित कराया। छात्रा इकाई से दलनायिका रागिनी साहू एवं यागिनी देवांगन, जबकि छात्र इकाई से हरीश कुमार साहू एवं मिनेश देवांगन को दलनायक मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों में मोहम्मद आदिल, द्रविन कुमार, तोषण लाल, टुकेश्वर, संघप्रिया, चंचल, भावना सहित कई स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में सह कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार, क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप, अध्यापक निखिल कुमार तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक मोरध्वज और रितिक कुमार भी उपस्थित रहे। लगभग 200 स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में बी एवं सी सर्टिफिकेट की पात्रता रखने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।