छत्तीसगढ़ स्थापना रजत जयंती वर्ष पर शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्रश्नोत्तरी एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन

Spread the love

रिसाली, 09 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के गौरवशाली अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय, रिसाली में “विकसित छत्तीसगढ़ @2047” के परिप्रेक्ष्य में राज्य के सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी एवं सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन तथा प्रो. शंभू प्रसाद एवं प्रो. रोशन के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर राज्यगीत गान के साथ हुई।

इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विशेषताओं को जानना हम सबके लिए अनिवार्य है और इस तरह की प्रश्नोत्तरी एवं परिचर्चा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लगन और निष्ठा के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को चार समूहों — महानदी, शिवनाथ, इंद्रावती और अरपा समूह — में विभाजित किया गया। पाँच राउंड के बाद अरपा समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार समूह चर्चा में विद्यार्थियों को पं. सुन्दर लाल शर्मा, डॉ. खूबचंद बघेल, ठा. प्यारेलाल सिंह और शहीद वीर नारायण सिंह समूहों में बांटा गया। दो राउंड की परिचर्चा के बाद ठाकुर प्यारेलाल सिंह समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चर्चा के उपविषय रहे — पर्यावरण प्रदूषण की स्थिति, छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाएँ, जैविक कृषि और जनजातीय विकास।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. शंभू प्रसाद ने किया। इस अवसर पर प्रो. नागरत्ना गनवीर, प्रो. निवेदिता मुखर्जी, प्रो. नूतन देवांगन, डॉ. पूजा पाण्डेय, प्रो. विनीता, प्रो. रितु श्रीवास्तव, प्रो. सतीश गोटा, प्रो. वेद प्रकाश सिंह, प्रो. रोशन सहित श्री गुलशन देवांगन, श्री संतोष कुमार, श्री सुखनंदन साहू, श्री व्यास नारायण, श्रीमती दीपमालिनी, श्री दीपक, श्रीमती रंजना, श्रीमती जयश्री समेत महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?