
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ने सत्र 2025–26 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र–छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा/नामांकन आवेदन की तिथियां घोषित कर दी हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समस्त वार्षिक पद्धति के स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) नियमित/स्वाध्यायी/पूर्वक (अंतिम अवसर), स्नातकोत्तर (अंतिम अवसर) तथा डिप्लोमा (नियमित/स्वाध्यायी) पाठ्यक्रमों के लिए यह प्रक्रिया लागू होगी।
ऑनलाइन नामांकन/परीक्षा आवेदन 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। छात्र–छात्राएं विश्वविद्यालय की अधिकृत वेब पोर्टल https://exam.bucgexam.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के पश्चात हार्डकॉपी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद एवं आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय में 17 जनवरी 2026 तक जमा करना अनिवार्य होगा।
महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे पोर्टल से एनरोलमेंट रिटर्न/रोल लिस्ट 2025–26 डाउनलोड कर, क्रमवार नामांकन–परीक्षा आवेदनों की रसीद एवं दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में 23 जनवरी 2026 तक जमा करें।
विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि सत्र 2022–23 में स्नातक प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्र–छात्राएं ही इस वार्षिक पद्धति में अगली कक्षा के लिए आवेदन के पात्र होंगे। स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ ₹375 का उपरी शुल्क अनिवार्य रूप से देय होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित छात्र–छात्राओं से समय-सीमा का पालन करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।


