रिसाली, 11 जुलाई 2025। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी मॉड्यूल जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के निर्देशन एवं सहायक प्राध्यापक श्री लिनेंद्र कुमार वर्मा के संयोजन में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर विकसित ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी मॉड्यूल पर आधारित था। कार्यक्रम में बच्चों से संबंधित कुल 9 प्रमुख विषयों जैसे—बच्चों के विरुद्ध क्रूरता, लिंग आधारित हिंसा, बाल यौन शोषण, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम, तस्करी एवं नवीन बाल संरक्षण कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मॉड्यूल अध्ययन के उपरांत प्रतिभागियों को विषयवार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह पहल बाल सुरक्षा एवं विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से सहभागी बने। सभी प्रतिभागियों ने मॉड्यूल की जानकारी प्राप्त कर समाज में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पूजा पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
नोट: यह कार्यक्रम बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल है। सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों से आग्रह है कि वे इस ऑनलाइन मॉड्यूल से जुड़कर बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु जागरूक बनें।