बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन हेतु व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), नया रायपुर को संचालक, घिरि शिक्षा, छत्तीसगढ़ नया रायपुर के पत्र क्रमांक 426/नर्सिंग छात्र/संचिशि/2025, दिनांक 16.01.2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
इस प्रस्ताव के आधार पर व्यापम द्वारा संभावित परीक्षा कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 02 अप्रैल 2025 (बुधवार)
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) सायं 5:00 बजे तक
त्रुटि सुधार की अवधि: 26 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025
परीक्षा कार्यक्रम
बी.एस.सी. नर्सिंग
संभावित परीक्षा तिथि: 29 मई 2025 (गुरुवार)
परीक्षा समय: पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे
परीक्षा केंद्र: 33 जिला मुख्यालय
एम.एस.सी. नर्सिंग
संभावित परीक्षा तिथि: 05 जून 2025 (गुरुवार)
परीक्षा समय: पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे
परीक्षा केंद्र: बिलासपुर एवं रायपुर
पोस्ट बेसिक नर्सिंग
संभावित परीक्षा तिथि: 05 जून 2025 (गुरुवार)
परीक्षा समय: अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे
परीक्षा केंद्र: बिलासपुर एवं रायपुर
परीक्षा शुल्क में छूट
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2/2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अधिक जानकारी
आवेदक परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.egstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
