
रायपुर, 12 सितंबर।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला) पदों की भर्ती परीक्षा (HGMF25) हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
व्यापमं द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की सुविधा 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
लिखित परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 11:00 बजे से 1:15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्र सरगुजा (अंबिकापुर), कोरिया (बैगापुपुर), बिलासपुर, हमीरपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, रायगढ़, रायपुर एवं राजनांदगांव में बनाए गए हैं।
आवेदक अपना प्रवेश पत्र 3 नवंबर 2025 (सोमवार) से व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा और स्थानीय निवासियों के लिए शुल्क छत्तीसगढ़ शासन के नियमों के अनुरूप लागू होगा।
इस भर्ती परीक्षा से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।
