लायंस क्लब एवं साईंस कालेज के सहयोग से आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित आपदा प्रबंधन हेतु तैयार रहना हम सबका दायित्व

Spread the love

दुर्ग। आपदा प्रबंधन हेतु तैयार रहना हम सबका दायित्व है। हम सभी को प्राकृतिक अथवा कृत्रिम आपदा के समय स्वयं की रक्षा के साथ-साथ आसपास के लोगों के सुरक्षा का भी दायित्व बोध होना चाहिए। ये उद्‌गार भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी श्री स्वतंत्र ताम्रकार ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यक्त किये। श्री ताम्रकार आज लायंस क्लब दुर्ग विजन एवं साईस कालेज, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों शोधार्थियों एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

श्री ताम्रकार ने कहा कि शासन द्वारा विपत्ति के समय हेतु घोषित डायल नंबर 112 का हम सभी को विशेषकर महिलाओं को इसका महत्व समझना चाहिए। यह एक त्वरित सेवा है, जिसके माध्यम से पुलिस एवं प्रशासन प्रभावित नागरिक के पास तत्काल पहुंच सकता है। श्री ताम्रकार ने महाविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में अपने संबोधन में पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी।

कार्यक्रम के आरंभ में भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन पर सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ किया गया है, जिसका निर्धारित शुल्क 500 है। एमएससी भूगर्भशास्त्र की छात्रा कु छवि परमार जयति एवं लोकेश्वरी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपदा प्रबंधन पर आधारित सर्टिफिकेट कोर्स की रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शशिनाथ झा ने अपने संबोधन में आपदा प्रबंधन की कार्यशाला आयोजित करने हेतु लायंस क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यकम से विद्यार्थियों को समाज के हित में जानकारी मिलती है।

लायस क्लब विजन दुर्ग की डॉ. रूचि सक्सेना कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायस क्लब द्वारा मनाये जा रहे सेवा सप्ताह तथा आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत करने वालो में लायंस क्लब दुर्ग विजन के अध्यक्ष श्री आर. के. वर्मा, श्री पी.बी. सक्सेना, डॉ. रूचि सक्सेना शामिल थी। इस अवसर पर लायंस क्लब की सदस्य मीनाक्षी अग्रवाल, विनती अग्रवाल, दुर्गेश नंदिनी दुबे, सुनंदा स्वामी, विभा गुप्ता, राजलक्ष्मी तिवारी सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब दुर्ग विजन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?