
अर्जुंदा, 19 सितम्बर 2025।
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय “मासिक धर्म स्वच्छता” रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री आर. के. टंडन (पर्यवेक्षक) रहे। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म चक्र से जुड़ी समस्याओं जैसे—अनियमितता, दर्द, असामान्य रक्तस्राव और खानपान के प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, इन समस्याओं से बचाव के लिए उचित व्यायाम, संतुलित आहार और व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने की सलाह दी।

इस अवसर पर सावित्री साहू (एम.टी.) ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए मासिक धर्म के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. दीपिका चंद्राकर, स्वास्थ्य टीम की सदस्याएँ श्रीमती एन. कुरैशी (परीक्षक), के. साहू (परीक्षक), सावित्री साहू (एम.टी.) एवं दुर्गेश्वरी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रभा शर्मा (रेडक्रॉस प्रभारी) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति धुर्वे द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. प्रभा यादव और डॉ. राजकुमारी गजपाल का विशेष सहयोग रहा।
