सांदीपनी एकेडमी अछोटी में एक दिवसीय कला एवं शिल्प कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

अछोटी। सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में दिनांक 12 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय कला एवं शिल्प कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन आइक्यूएसी एवं आईआईसी–ई सेल के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल कमेटी द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कलात्मक गतिविधियों से जोड़ना तथा उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास करना था। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री यशवंत ठाकुर उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न कला एवं शिल्प तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएँ बनाना, पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे टोकरी एवं सुप आदि की सजावट के माध्यम से अपनी संस्कृति को संजोए रखने की कला सिखाई।

कार्यशाला का संचालन कला शिक्षा के सहायक प्राध्यापक श्री विजय सर द्वारा किया गया। इसमें डीएलएड प्रथम वर्ष एवं बी.एड प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संचालक श्री महेंद्र चौबे जी के संरक्षण में, प्राचार्य डॉ. स्वाति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी, आईआईसी–ई सेल एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर श्री गुलशन बेहरा जी के सतत सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?