अवैध खनन की शिकायत करने पर बीच गांव में युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, Video वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, देखे वीडियो…

Spread the love

बलौदाबाजार 15 जून 2025। छत्तीसगढ़ में खनन माफियाओं का आतंक खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। अब ताजा मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है। यहां अवैध खनन की शिकायत करने पर खनन माफियाओं ने युवक को बीच गांव में पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। सोशल मीडिया में इस मारपीट का वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एक आरोपी को अरेस्ट किया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी का है। घटना 12 जून 2025 की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाला परमेश्वर साहू ने पूर्व में अवैध खनन की शिकायत माइनिंग विभाग से की थी। युवकी की शिकायत के बाद माइनिंग की टीम ने अवैध खनन में लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया था। युवक के इसी शिकायत से अवैध खनन से जुड़े लोगों में गहरी नाराजगी थी। बताया जा रहा है कि युवक के लगातार शिकायत से परेशान होकर खनन माफियाओं ने युवक को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि आरोपी खनन माफिया किस तरह से युवक को बीच गांव में पोल से बांधकर बेल्ट और डंडे से पीट रहे है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन केवल केंवट, यशवंत पटेल, गया पटेल, दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास सहित अन्य ने परमेश्वर साहू के साथ पहले बहस किया। परमेश्वर साहू के विरोध करने पर आरोपियों ने दिनदहाड़े गांव के सार्वजनिक चौक में खंभे से युवक को बांधने के बाद उसे तालिबानी सजा देते हुए जमकर पिटाई कर दी

बताया जा रहा है कि जब पीड़ित ने अपने बड़े भाई को मौके पर बुलाया, तब भी आरोपी उसे पीटते रहे। सोशल मीडिया में इस मारपीट का वीडियों वायरल होने के बाद गांव में काफी आक्रोश है। उधर पुलिस ने इस घटना की शिकायत मिलते ही तत्काल मारपीट करने वाले सभी 6 आरोपियों के खिलाफ नामदज अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस में अपराध दर्ज होतेे ही सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए इस वारदात में शामिल यशवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 5 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?