
दुर्ग, 19 सितम्बर 2025।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग द्वारा पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह की अनुमति एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एलिजाबेथ भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्रीमती उमा आडिल, अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. रीना ताम्रकार, शालिनी मेश्राम, डॉ. दीपा बाइन एवं डॉ. आशावारी हिरवे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंतर्गत एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सामूहिक रैली निकाली।
रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.एन. झा द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को महाविद्यालय से रायपुर नाका दुर्ग स्थित मलिन बस्ती तक ले जाया गया, जहाँ पोषण आहार जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में दीपांशु नेताम, मानसी अंजलि, मोहम्मद आदिल एवं अन्य स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बस्तीवासियों को संतुलित आहार, कुपोषण से बचाव, स्वास्थ्य देखभाल तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर उपयोगी जानकारी प्रदान की। विभागाध्यक्ष डॉ. एलिजाबेथ भगत ने महिलाओं को सुपोषण एवं स्तनपान के महत्व के विषय में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर लगभग 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में मलिन बस्ती के नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई और पोषण संबंधी जानकारी से लाभान्वित हुए।