इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में NSS उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 द्वारा सत्र 2025-26 के प्रारंभिक अवसर पर NSS उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला संगठक श्री जैनेंद्र दीवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्का मेश्राम ने की। साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कैलाश शर्मा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मेरिली राय, NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चांदनी मरकाम, एनसीसी लेफ्टिनेंट श्री महेश कुमार एवं प्रो. अमृतेश शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में नए स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई तथा उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़कर पंजीकरण कराया और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में दलनायिका के रूप में खुशी सोनी तथा उप-दलनायिका के रूप में साक्षी साहू का चयन किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।

मुख्य रूप से कार्यकर्ता के रूप में काजल, गायत्री सिक्का, साक्षी साहू, पलक सिंह राजपूत, तेजस्वर, सुमन, अनु कर्मकर, खुशी सोनी, हेमा एवं रूपाली उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?