
बालोद। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद (छ.ग.) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के शासकीय हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षक नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। अब आवेदन करने के लिए केवल एक दिन शेष रह गया है।
जारी सूची के अनुसार –
शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 6 पद।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में 9 पद।
शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में 4 पद रिक्त हैं।
विषयवार विवरण
इन पदों में राजनीति विज्ञान, भौतिकी, अंग्रेज़ी, भूगोल, हिंदी, संस्कृत, जीवविज्ञान एवं अन्य विषय शामिल हैं।
मानदेय और योग्यता
प्रत्येक विषय हेतु मानदेय ₹20,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि और बी.एड. अनिवार्य योग्यता के रूप में मांगी गई है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद में सीधे अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन केवल निर्धारित प्रारूप में ही मान्य होगा।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇