
सुपेला थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स के सामने शव मिलने से इलाके में सनसनी, CCTV फुटेज और अस्पतालों से जानकारी जुटा रही पुलिस
भिलाई में नाले में मिला नवजात भ्रूण, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की
सुपेला थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स के सामने बुधवार की सुबह एक नाले में नवजात भ्रूण का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
भिलाई। सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि नाले में मिला भ्रूण (फीटस) कितने दिन का है और यह जानबूझकर फेंका गया है या बहकर आया है, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर दिया गया है और पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को किसने और कब फेंका।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि नाले से सैंपल लेकर जांच की जा सके। मेडिकल टीम भ्रूण की उम्र, मृत्यु का कारण और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भ्रूण गर्भ से गिरा या जन्म के बाद फेंका गया।
सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के अस्पतालों, क्लीनिक और नर्सिंग होम्स की जानकारी भी जुटाई जा रही है। यह देखा जा रहा है कि हाल के दिनों में किसी ने गर्भपात तो नहीं करवाया या कोई संदिग्ध महिला अचानक गायब तो नहीं हुई। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।