
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली इलाके में एक बड़े विवाद के बाद थाना प्रभारी (TI) अजीत राजपूत को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एक वीआईपी की कार पर गमला गिरने की घटना के बाद की गई है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही सामने आई। इनके साथ ही पांच अन्य टीआई का भी तबादला किया गया है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे रूटीन ट्रांसफर बताया है।

घटना का विवरण
कुछ दिन पहले कोतवाली इलाके में एक वीआईपी डॉक्टर के पास आए थे। उनके ड्राइवर ने कार को पुलिस लाइन के पास एक मकान के बाहर खड़ा किया। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीआईपी की कार पर गमला फेंक दिया, जिससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर आरोप लगे और हड़कंप मच गया।
पुलिस विभाग की कार्रवाई
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आदेशानुसार कोतवाली थाना प्रभारी अजीत राजपूत को पुलिस लाइन भेजा गया है।
- उनके स्थान पर डीडी नगर के TI एसएन सिंह को कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है।
- इसी तरह मौदहापारा TI रविंद्र सिंह को डीडी नगर का थाना प्रभारी बनाया गया।
- पुलिस लाइन से मुकेश शर्मा को मौदहापारा का TI नियुक्त किया गया, जो पहले विधानसभा थाना प्रभारी रह चुके हैं।
- शील आदित्य कुमार को पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और मनीष तिवारी को माना TI नियुक्त किया गया है।

विभाग में माहौल
यह घटना और उससे जुड़ी कार्रवाईयों के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने रूटीन तबादले होने की बात कही है, लेकिन इस मामले ने सुरक्षा व्यवस्था की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं