
भिलाई।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई के पीओ कैडेट कैलाश जंघेल ने महाविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 1 से 12 सितंबर 2025 तक लोनावाला (महाराष्ट्र) में आयोजित अखिल भारतीय नौसेना शिविर (एआईएनएससी) में हिस्सा लिया।

इस शिविर में कैलाश जंघेल ने मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय, भोपाल का प्रतिनिधित्व किया और जहाज मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम ने इस अवसर पर कहा –
“हमारे छात्र-छात्राएँ निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कैलाश जंघेल की यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। ऐसे युवा कैडेट आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
उनकी इस सफलता पर प्रथम तटरक्षक नौसेना इकाई रायपुर, महाविद्यालय परिवार एवं एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
यह जानकारी एनसीसी (एएनओ) अधिकारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने दी।