रायपुर/बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार अहम कामयाबी मिल रही है। बीजापुर जिले में बढ़ते दबाव के चलते नक्सली अपने ठिकानों को छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की एक खतरनाक साजिश का खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि नक्सलियों ने जंगलों में “स्पाइक होल” – यानी लोहे की कीलों से भरे गहरे गड्ढे – तैयार किए थे। इन खतरनाक गड्ढों में यदि सुरक्षाबल के जवान फंसते, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
गृह मंत्री ने बताया कि यह साजिश सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रची गई थी, लेकिन मुस्तैद जवानों ने समय रहते इस खतरे को भांप लिया और कई “स्पाइक होल्स” को निष्क्रिय किया गया। उन्होंने सुरक्षाबलों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान निर्णायक मोड़ पर है और जल्द ही क्षेत्र को नक्सल आतंक से मुक्त किया जाएगा।
सरकार ने अभियान को और तेज करने तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही है।
देखें वीडियो