ड्रग्स सप्लाई करने निकली थी नाव्या मलिक, मंगेतर बना पुलिस मुखबिर…*

Spread the love

रायपुर। रायपुर के सबसे चर्चित ड्रग्स मामलों में शामिल नाव्या मलिक और उसके गैंग से जुड़े केस में अब न्यायिक प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है, जिसके बाद जल्द ही ट्रायल शुरू होने की संभावना है। पुलिस ने इस केस में कुल 9 आरोपियों को नामजद किया है।
ब्रेकअप की कहानी से हुआ पूरे गैंग का खुलासाइस हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का खुलासा किसी खुफिया ऑपरेशन से नहीं, बल्कि एक निजी रिश्ते के टूटने से हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाव्या मलिक का मंगेतर अयान परवेज उससे दूरी बनाना चाहता था। ब्रेकअप के लिए उसे कोई और रास्ता नहीं सूझा, तो उसने दिल्ली से रायपुर आने वाली ड्रग्स सप्लाई की जानकारी पुलिस को दे दी।

खुद भी ड्रग्स कारोबार में था शामिलचौंकाने वाली बात यह है कि अयान परवेज खुद भी नाव्या मलिक के साथ मिलकर ड्रग्स बेचने के कारोबार में शामिल था। बावजूद इसके, उसने पुलिस का मुखबिर बनकर पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर दिया। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे गैंग को पकड़ने में सफलता पाई।
जांच के दायरे से बाहर रहे रसूखदार नामहालांकि, इस केस से जुड़ी कई कहानियां अब भी पर्दे के पीछे ही रह गई हैं। जांच के दौरान कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आने की चर्चा थी, लेकिन चार्जशीट में उनका कोई उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस ने फिलहाल मामले को सिर्फ नौ आरोपियों तक ही सीमित रखा है।
विदेश यात्राओं और संदिग्ध संपर्कों का जिक्र नहींचार्जशीट में उन लोगों के नाम भी शामिल नहीं हैं, जिनके साथ नाव्या मलिक ने कथित तौर पर विदेश यात्राएं की थीं। इस पहलू को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पुलिस दस्तावेजों में इसका कोई स्पष्ट विवरण नहीं है।
‘ग्लोरी टू बी गॉड’ नाम बना रहस्यचार्जशीट में एक और रहस्यमय नाम बार-बार सामने आया है। नौ आरोपियों के अलावा एक शख्स का जिक्र ‘ग्लोरी टू बी गॉड’ के नाम से किया गया है। इस व्यक्ति की असली पहचान क्या है और उसकी भूमिका क्या रही, इस पर पुलिस ने फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?