
दुर्ग। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता शपथ का सामूहिक रूप से वाचन किया गया। जिसमें सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में देश की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने का संकल्प लिया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल के योगदान से आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और समरसता को सुदृढ़ बनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनीता के द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार में सरदार पटेल की जयंती को एकता, समरसता और देशभक्ति के संदेश के साथ उत्साह पूर्वक संपन्न किया गया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक कुमार कंवर द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ दुर्ग शहर में आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में भी विशेष सहभागिता रही।

