अछोटी |
सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में संस्थान नवाचार परिषद (IIC) के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन प्रेरक विशेषज्ञ सत्र के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में उद्यमिता और नवाचार के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां हंसवाहिनी, ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। IIC छात्राओं आंचल विश्वकर्मा एवं आकांक्षा टोप्पो के सशक्त एवं प्रभावी मंच संचालन ने कार्यक्रम को सुचारु गति प्रदान की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता सुश्री प्रियल गोयल (संस्थापक एवं रचनात्मक निदेशक, वान्या आयुर्वेदा) का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव (शिक्षा विभाग) द्वारा पौधा भेंट कर किया गया।
स्वागत उद्बोधन में डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने उद्यमिता, नवाचार तथा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मुख्य वक्ता सुश्री प्रियल गोयल ने अपने प्रेरणादायक सत्र में अपनी उद्यमशील यात्रा साझा की। उन्होंने एक रचनात्मक सोच वाले किशोर के सपनों से लेकर स्टार्टअप की चुनौतियों, बाधाओं और निरंतर प्रयास व नवाचार से प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही वान्या आयुर्वेदा के ब्रांड निर्माण एवं विस्तार की यात्रा के माध्यम से एक विचार को प्रभावशाली स्टार्टअप में बदलने की व्यावहारिक समझ विद्यार्थियों को दी। उनके विचारों ने विद्यार्थियों को असफलताओं को सीख के रूप में अपनाने और अपनी रचनात्मक क्षमता पर विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन IIC छात्रा गुंजन सिन्हा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सफल आयोजन हेतु सांदीपनी एकेडमी के संस्थापक श्री महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव (शिक्षा विभाग), प्राचार्या प्रो. आकांक्षा रानी गोटलिब (नर्सिंग विभाग), फार्मेसी विभागाध्यक्ष, IIC अध्यक्ष श्री गुलसन कुमार बेहरा, समस्त शिक्षकगण एवं संपूर्ण IIC प्रबंधन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
अंत में मुख्य अतिथि सुश्री प्रियल गोयल को प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव (शिक्षा विभाग) एवं प्रो. आकांक्षा रानी गोटलिब (नर्सिंग विभाग) द्वारा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांदीपनी एकेडमी अछोटी में प्रेरक विशेषज्ञ सत्र के साथ राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन

