जिला पंचायत कार्यालय दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न पदों के लिए संविदा नियुक्तियों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य NRLM योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुदृढ़ करना है।
रिक्त पद एवं मानदेय:
– 01 पद
मानदेय: ₹14,000 से ₹25,000 प्रतिमाह (पद के अनुसार)
आवश्यक योग्यताएं:
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता पदानुसार न्यूनतम 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक हो सकती है।
ग्रामीण विकास या समुदाय आधारित परियोजनाओं में अनुभव को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा: 21 से 45 वर्ष (सरकारी नियमानुसार छूट लागू होगी)।

चयन प्रक्रिया:
प्रारंभिक चयन शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
अंतिम चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:
आवेदन पत्र 22 मई 2025 से 06 जून 2025 के मध्य केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं।
आवेदन की वेबसाइट: https://durg.nic.in
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇