
दुर्ग। सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं ई-सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रथम शिक्षा मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के सम्मान में मनाया जाता है। इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश वर्मा जी ( डायरेक्टर हिमशिखर हायर सेकेंडरी स्कूल ) को विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहे l उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विधार्थीयो में शिक्षा के प्रति जागरूकता, नवाचार आधारित शिक्षण और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना है । ” शिक्षा ही वह साधन है जो समाज और राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक श्री महेन्द्र चौबे जी के नेतृत्व, प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, प्रशासक श्री सुधीर तिवारी, नर्सिंग प्राचार्या प्रो. आकांक्षा रानी गॉटलिब, आईटीआई प्राचार्य श्री दिगेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ संध्या पुजारी तथा इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल अध्यक्ष एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक श्री गुलशन बेहरा के सतत सहयोग से संयपन्न हुआ । कार्यक्रम में शिक्षा, नर्सिंग, आई टी आई, फार्मेसी एवं डिग्री कोर्स के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री नेहा भारद्वाज द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ. सरोज शुक्ला ने संसाधन व्यक्ति, प्रबंधन, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

